बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय मजदूर संघ ने मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुंचाने वाले चालकों व उनके सहायकों को मतदान करने का अधिकार देने की मांग की है। जिला मंत्री सुधीर पटेल ने चुनाव आयोग से कहा है कि चालकों व उनके सहायकों को मतदान के अधिकार से वंचित रहना पड़ता है। यह मानव अधिकार व मजदूरों के अधिकारों का अपमान है। चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देते हुए तुरंत इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...