आरा, अप्रैल 30 -- आरा। शहर से सटे गीधा स्थित शिवनारायण लाल एंड संस पेट्रोल पंप परिसर में मंगलवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ सदर एसडीपीओ टू रंजीत सिंह ने किया। तारकेश्वर नारायण अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में पटना लायंस क्लब और पटना विशाल ने ब्राइट साइट आई हॉस्पिटल पटना के चिकित्सक डॉ रंजना कुमार व डॉ अभिषेक रंजन ने सैकड़ों वाहन चालकों के आंखों की जांच की। भारी वाहनों के साथ चारपहिया वाहनों के चालकों व ग्रामीण इलाके के लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें फ्री में चश्मा व दवा दी गई। इसके अलावा मोतियाबिंद वाले लोगों को पटना में रियायत दर पर ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया। मौके पर कृष्ण मुरारी अग्रवाल, प्रदीप खेतान, अनूप कुमार, राजेश बजाज, रवि, पवन अग्रवाल व टिंकू अग्रवाल थे। ------- अक्षय तृतीया पर सिकरिया गांव में समारोह बिहि...