सहारनपुर, जून 30 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में कोर्ट रोड पर स्कूटी और बाइक की टक्कर लगने पर चालकों में मारपीट हो गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है सोमवार शाम कोर्ट रोड पर जाम लगा होने के दौरान स्कूटी और बाइक की टक्कर हो गई। इस पर दोनों वाहन चालकों के बीच पहले कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट हो गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया। इसके पश्चात दोनों युवक एक-दूसरे को धमकी देते हुए वहां से चले गए। वहीं कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी का कहना है कि वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...