मधेपुरा, सितम्बर 24 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। परिवहन विभाग की ओर से पुरानी बस स्टैंड परिसर में मंगलवार को व्यवसायी वाहन चालकों के आंखों की जांच के लिए शिविर लगाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी नीकिता कुमारी के पर्यवेक्षण में जिले के सभी बस चालकों और अन्य व्यवसायिक वाहन चालकों के नेत्र जांच की सदर अस्पताल, के नेत्र सहायक और उनकी टीम द्वारा की गयी। शिविर में कुल-45 बस और अन्य वाहन चालकों के नेत्र की जांच की गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन मोटरयान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षकों के माध्यम से कराया गया। नेत्र जांच कराने आए सभी वाहन चालको को मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना की जानकारी भी दी गयी और उन्हें आवेदन प्रपत्र-एक उपलब्ध कराया गया। कहा गया कि वांछित कागजात सहित भरा हुआ आवदेन जिला परिवहन कार्यालय में जमा कराए। जिला परिवहन पदाधिक...