बागपत, नवम्बर 18 -- बागपत। वाहन खरीदने के चक्कर में बड़ौत के एक युवक ने 4.73 लाख रुपये साइबर ठगों के हाथों गंवा दिए। इसमें हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई, तो साइबर थाना पुलिस ने 4.73 लाख रुपये वापस करा दिए। बड़ौत निवासी मनोज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले वाहन खरीदने के लिए गूगल पर सर्च किया। तभी एक गलत लिंक पर भी क्लिक हो गया। इससे साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से 4.73 लाख रुपये निकाल लिए। रुपये निकालने का मैसेज आने पर साइबर ठगी की घटना का पता चला। उन्होंने परिवार वालों को ठगी के बारे में बताया और हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में जांच अधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि साइबर ठगों का बैंक खाता होल्ड कराकर रुपये वापस कराए दिए गए है। साइबर ठगों से लोगों को जागरुक रहने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...