आगरा, मई 4 -- जेपी हॉस्पिटल के पास एक मोर को किसी तेज़ रफ्तार वाहन ने बुरी तरह घायल कर दिया। उसका एक पैर कुचल गया था। जैसे ही यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश तोमर को मिली, उन्होंने तुरंत पक्षी चिकित्सालय के केयर टेकर सोनू चौहान से संपर्क किया। उन्होंने बिना देरी किए घायल मोर को रेस्क्यू किया और आगरा के पक्षी घर स्थित पक्षी चिकित्सालय पहुंचाया। हेल्पलाइन नंबर 7466000860 घायल और बीमार पक्षियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मोर का इलाज डॉ. यतेंद्र गौतम की निगरानी में हुआ। चिकित्सकीय देखभाल के साथ उसे सुरक्षित वार्ड में रखा गया है। डॉक्टरों और स्वयंसेवकों की तत्परता ने मोर को राहत दी और उसकी जिंदगी को नया आसरा मिल गया। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि अब तक सैकड़ों घायल पक्षियों को मौके से रेस्क...