उन्नाव, मार्च 18 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के पुरवा मौरावां मार्ग स्थित तुसतौर गांव के पास सोमवार रात सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगोंसे शव की पहचान कराई। लेकिन शव क्षत विक्षत होने से शिनाख्त नहीं हो सकी। दरोगा सियाराम चौरसिया ने बताया कि महिला हरे रंग की साड़ी पहने हुए थी। महिला को किसी वाहन ने कुचल दिया है। जिससे शव क्षत विक्षत हो गया है। शिनाख्त के लिए आसपास के गांव के लोगों सहित सभी थानों में सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर मच्र्युरी में रखवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...