मेरठ, जून 29 -- थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत कृष्णानगर निवासी एक युवक से वाहन खरीदने के बाद किश्त न देने पर आरोपी के खिलाफ थाना पल्लवपुरम मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। अनीता पत्नि प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके पति प्रदीप से सोनीपत हरियाणा निवासी कुलदीप सिंह ने महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी 1 लाख 20 हजार रुपये में खरीदी थी। गाड़ी पर 48 किश्तें बकाया थी। गाड़ी ले जाने के बाद से ही अभी तक कुलदीप ने एक भी किश्त नही जमा की है। प्रदीप ने कई बार किश्त देने को कहा फिर भी किश्त जमा नही की। जब पीड़ित ने अपनी गाड़ी वापस मांगी तो आरोपी ने गाड़ी देने से मना कर दिया। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...