भभुआ, दिसम्बर 19 -- भभुआ। जिले के भभुआ-मोहनियां मुख्य सड़क पर बारे गांव के पास हार्वेस्टर के धक्के से बाइक सवार दो अधिवक्ता घायल हो गए। घायलों में तिवारीपुर निवासी चन्द्रकान्त तिवारी व कैथियां निवासी कृष्णकान्त पाण्डेय शामिल हैं। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। दोनों वकील अपनी बाइक से मोहनियां से भभुआ कोर्ट लौट रहे थे। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव मंटू पांडेय सहित कई वकील सदर अस्पताल गए थे। हि.प्र. मारपीट की एफआईआर दर्ज भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के चांदोरुइया गांव स्थित मजार के पास मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल रमेश बिंद चांदोरुइया का निवासी है। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। उक्त मामले में घायल के भाई भोला बिन्द ने अपने ही गांव के तीन लोगों के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। नगर थाने की पुलिस मामले...