जहानाबाद, नवम्बर 4 -- अरवल जिले के पेउर गांव के रहने वाले थे मृतक मोहम्मद शमी अरवल, निज संवाददाता। जिले की सीमा पर सहार थाना क्षेत्र के खैरा बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय एक दुकानदार की मौत हो गयी। मृतक मोहम्मद शमी आरा जिले के पेउर गांव का रहने वाला था। वे अरवल बाजार में जूता चप्पल की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम मोहम्मद शमी अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में खैरा बाजार में किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी हालत में उन्हे सदर अस्पताल लाया गया जहां पर सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक मोहम्मद शमी के तीन बेटा एवं तीन बेटी हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजन के रो-रोकर बुरा हाल है। सदर थान...