मोतिहारी, मई 21 -- सुगौली। निज संवाददाता थाना के राजमार्ग पर जनता चौक के समीप सोमवार देर रात बस के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। मृतक मझौलिया थाना क्षेत्र राजाभार दूसादपट्टी गांव निवासी हरेंद्र पासवान का पुत्र राजन कुमार(19) बताया जाता है। इस बाबत घटनास्थल पर पहुंचे दरोगा सुनील चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना पर बस की पहचान कर रामगढ़वा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसे रामगढ़वा पुलिस ने उसे पकड़ जब्त कर लिया है। मृतक अपने किसी रश्तिेदार के घर से वापस आकर अपने घर राजाभार जा रहा था। जहां थाना के जनता चौक पर सामने से आ रही बस के चपेट में आ गया। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के बाइक को ...