धनबाद, फरवरी 16 -- निरसा, प्रतिनिधि। निरसा हाथबाड़ी एनच टू रोड पर शुक्रवार की देर रात अधेड़ को एक वाहन ने टक्कर दे मारा। जिससे वह वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा। जंहा इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी। आशंका जताया जा रहा है कि पैदल चलने के दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आकर अधेड़ की मौत हुई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...