कन्नौज, जून 15 -- तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस वे पर वाहन की रगड़ से डिवाइडर की नाली से टकराकर पिकप पलट गई। जिससे आम सड़क पर बिखर गया और चालक और हेल्पर घायल हो गए। जनपद फिरोजाबाद के थाना दक्षिण के सुहाग नगर निवासी चालक उदय पुत्र भंवरपाल साथ में हेल्पर जिला फिरोजाबाद के ही थाना जसराना के गांव दिहुली के साथ आम लोड़कर लख़नऊ के मलिहाबाद से फिरोजाबाद जा रहे थे। शनिवार सुबह तीन बजे तालग्राम क्षेत्र के एक्सप्रेस वे किमी. संख्या 170 मुसाफिरपुर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पिकअप में रगड़ मार दी। जिससे पिकअप डिवाइडर की नाली पर चढ़ते हुए पलट गई। चालक और हेल्पर केबिन में फंस कर घायल हो गए। घटना की सूचना पर एक्सप्रेस वे के सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया व अन्य सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को पिकअप से निकालकर मौके पर यूपीडा ए...