मोतिहारी, नवम्बर 30 -- मधुबन,निसं। मधुबन से गुजरने वाली एनएच 104 पर डाकबंगला चौक के पास अज्ञात चार पहिया वाहन द्वारा ठोकर मार दिए जाने से एक वृद्ध महिला की मौत रविवार की संध्या हो गयी है। मृतका मधुबन थाने के लाही ग्राम के राम पुकार सहनी की पत्नी पूनम देवी(60) थी। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। वह अपना इलाज कराने मधुबन के एक निजी चिकित्सक के यहां गयी थी। लौटने के क्रम में लापरवाह वाहन चालक ने उसे ठोकर मार दी है। ठोकर मारने वाला वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा है। ठोकर लगने के बाद ग्रामीणों द्वारा उसे एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया है। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...