मधुबनी, मई 8 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर थाना क्षेत्र के मोहना चौक के पास एनएच 27 पर बुधवार की शाम सड़क हादसा में युवक घायल हो गया। इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। जख्मी युवक की पहचान भैरवस्थान थाना के महिनाथपुर गांव के टुनटुन झा के पुत्र सुरज कुमार झा के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह झंझारपुर किसी काम से आया था और अपने साइकिल से शाम करीब साढ़े सात बजे घर लौट रहा था। मोहना चौक पर जैसे ही पंहुचा पीछे से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ठोकर मार दिया और भाग गई। बाइक दुर्घटना में दो लोग हुए घायल: झंझारपुर में एनएच 27 पर गुरुवार को दो बाइक में हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। ये द...