बांका, जनवरी 10 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग स्थित रजौन थाना क्षेत्र के धनसार मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन ने करीब 35 वर्षीय एक राहगीर को बुरी तरह कुचल दिया। इस घटना में उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सुबह गस्त पर निकले रजौन थाना के एसआई संजय प्रसाद की नजर उस क्षत-विक्षत शव पर पड़ी, तब आस-पास के लोगों से पुलिस ने शव की पहचान कराई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। रजौन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात भीषण शीतलहर के कारण किसी अज्ञात वाहन की चपेट में वह आ गया होगा। पुलिस वाहन की तलाश में है। प्रथम दृष्टया मृतक विक्षिप्त भी प्रतीत हो रहा है, उसके पॉकेट से बिना सिम कार्ड का एक मोबाइल भी बरामद हुआ है...