बस्ती, अक्टूबर 6 -- गौर। थानाक्षेत्र गौर-बभनान मार्ग पर शनिवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। गौर थानाक्षेत्र के अम्मरपुर गांव निवासी हरिराम व तेज प्रताप रात्रि में सेंटरिंग का कार्य करके बाइक से बभनान की तरफ से अपने घर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे कोठवा गांव के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से दोनों बाइक से गिर गए, जिससे हरिराम का पैर फैक्चर हो गया। तेज प्रताप के हाथ में गंभीर चोट आई। घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंच कर एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी गौर पर ले गए। चिकित्सक पवन जैसवार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हरिराम को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...