मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। महम्मदपुर बलमी गांव स्थित डंडा नदी पुल के समीप मोतीपुर-साहेबगंज पथ पर मैजिक की ठोकर से बाइक सवार बरुराज थाने के बरुराज टोले ठिकाहा निवासी मुंद्रिका दास के पुत्र अमित कुमार दास (35) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमित को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर ग्रामीणों ने ठिकाहा पटेल द्वार पर रखकर मोतीपुर-साहेबगंज पथ जाम कर दिया। जाम की सूचना पर सीओ तरुण कुमार एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह पहुंचे। परिजन और ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म कराया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। अमित की पत्नी निभा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। अमित को एक...