आरा, मई 30 -- सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर गुलजारपुर गांव के समीप किसी वाहन की ठोकर से नीलगाय जख्मी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नीलगाय का एक पैर टूट गया। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलगाय मौके पर ही गिर गई और बुरी तरह जख्मी हो गई। घटना के बाद से नीलगाय दर्द से कराह रही है, परंतु वन विभाग या पशु चिकित्सा विभाग की ओर से कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई है। ग्रामीणों ने घायल नीलगाय के तत्काल इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...