बांका, जुलाई 14 -- बौंसी। निज संवाददाता नेशनल हाईवे पर रविवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ। साथ ही एक अन्य युवक जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान दलिया मोहल्ला निवासी पहलवान खान का 50 वर्षीय पुत्र इकबाल खान है। वह श्याम बाजार से ऑटो गाड़ी में सवार होकर अपने घर आ रहा था। कुड़रो मोड़ समीप बौंसी की ओर से जा रहे अज्ञात वाहन ने ऑटो गाड़ी को ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया। जख्मी अवस्था में परिजनों सहित अन्य के द्वारा उसे इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर रंजन कुमार के द्वारा इलाज के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया गया। वही सिंटू रजक भी जख्मी हो गया उसे 112 वाहन द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...