मोतिहारी, नवम्बर 19 -- पीपराकोठी। जीवनधारा चौक के पास बीते दिनों बेकाबू वाहन की ठोकर से गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को हो गई। मृतक की पहचान पीपरा थाने के बैरिया निवासी सोनू कुमार गिरि के रुप में हुई है। उसकी पत्नी बबीता देवी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। आवेदन में बताया है कि उसके पति घर से बाइक से मोतिहारी जा रहे थे। इसी क्रम में जैसे वे जीवधारा चौक के पास पहूंचे कि अज्ञात वाहन पीछे से ठोकर मार मोतिहारी की ओर फरार हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया। जहां उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...