देवरिया, जुलाई 13 -- महदहा,देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक से अपने घर जाते समय रास्ते एक अज्ञात बाइक सवार की ठोकर से दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। भाटपार थाना क्षेत्र के ग्राम जसुई गांव निवासी श्री निवास सिंह (30) पुत्र अविन्द सिंह शनिवार को दोपहर देवरिया किसी कार्य से गए थे। वे कार्य कर अपने बाइक से घर के लिए लौट रहे थे। वह अभी सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर पुरैना के समीप पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार एक अज्ञात बाइक सवार ने उनकी बाइक ठोकर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और उनका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया और गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवक की हालत गम्भीर देख देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...