समस्तीपुर, मई 25 -- दलसिंहसराय, नि.स.। दलसिंहसराय - विद्यापति नगर रोड में पिपरपांती के पास शनिवार को सड़क हादसे में साइकिल सवार परमानन्द राय (45) की मौत हो गई। वहीं दूसरे जख्मी अनिल राय का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। दोनो थाने के मधैपुर के रहनेवाले थे। बताया गया कि सब्जी मंडी से वापस घर लौटने के दौरान रास्ते मे अनियंत्रित वाहन के चालक ने दोनो को ठोकर मार दिया था। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। ठोकर मारने वाले मैजिक वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है। जानकारी के अनुसार जख्मी परमानन्द राय को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों के चित्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन बना था। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...