नोएडा, मई 12 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। फिल्म सिटी के गेट के पास अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने सेक्टर-20 थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के अजमेरी गेट निवासी सचिन कटारिया ने बताया कि उनके बड़े भाई नवीन कटारिया नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करते थे। बीते साल तीन दिसंबर को वह दिल्ली से नोएडा स्थित अपने ऑफिस स्कूटी से जा रहे थे। जब वह फिल्म सिटी के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवीन कई फीट दूर जाकर गिरे और सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद...