नोएडा, अक्टूबर 3 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। छिजारसी चौकी क्षेत्र में मेट्रो यार्ड के नीचे तेज रफ्तार वाहन के चालक ने ड्यूटी पर मौजूद सिपाही को टक्कर मार दी और भाग गया। हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में सिपाही के पिता ने सेक्टर-63 थाने में केस दर्ज कराया है। मुजफ्फरनगर निवासी रोशनपाल ने पुलिस को बताया कि उनका 40 वर्षीय बेटा विनोद कुमार यूपी पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में उसकी तैनाती सेक्टर-63 थाने के छिजारसी चौकी में है। विनोद अपने साथी नदीम अब्बास के साथ मेट्रो यार्ड के नीचे शनि मंदिर के पास 25 सितंबर को सुबह करीब सवा तीन बजे गश्त कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आए वाहन ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही उछलकर बगल डिवाइडर से टकराया। इससे उसके सिर समेत शरीर के अ...