गौरीगंज, दिसम्बर 25 -- मुसाफिरखाना (अमेठी)। क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार की सुबह पूरे पटई गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बृहस्पतिवार की सुबह पूरे पटई गांव के पास साइकिल से जा रहे एक युवक को एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया मृतक की ...