गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में वाहन की टक्कर से साइकिल सवार घायल हो गया। लोनी के मोहित गार्डन राम विहार में रहने वाली गायत्री देवी के अनुसार उनके पति सुनील एक कंपनी में काम करते हैं। वह 25 नवंबर की सुबह साइकिल से ड्यूटी जा रहे थे। इस दौरान पसौंडा पुलिया के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में उनके पति के कूल्हे और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...