बहराइच, जुलाई 31 -- बहराइच। देहात कोतवाली के बहराइच गोंडा हाईवे के मछियाही चौराहे पर बुधवार की शाम तेज रफ्तार वाहन ने शिक्षक को टक्कर मार दी। जिसके चलते भानीराम इंटर कॉलेज के शिक्षक राम सूरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। दुर्घटना होते ही लोग दौड़े। आनन फानन में एंबुलेंस से घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां शिक्षक की हालत स्थिर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...