फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 21 -- फर्रुखाबाद। बाइक से ससुराल जा रहे बाइक सवार वृद्ध की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वहीं चालक घायल हो गया। लोहिया अस्पताल में शव देख परिजन बिलख रहे थे। राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान निवासी वृद्ध सोरन सिंह यादव की ससुराल गांव महमदपुर में है। बुधवार को सोरन सिंह गांव रंपुरा निवासी छोटेलाल के साथ बाइक से अपनी ससुराल जा रहे थे। बाइक छोटेलाल चला रहे थे। छोटेलाल हेलमेट लगाए थे। महमदपुर मोड़ के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने छोटेलाल की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक समेत दोनों लोग गिर गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। घायलों को जमापुर स्थित नर्सिंग होम ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर सोरन सिंह को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल छोटेलाल ,सोरन सिंह को बाइक से लोहिया अस्पताल लाए।...