कन्नौज, जून 10 -- सिकंदरपुर। क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव के पास जीटी रोड हाइवे पर किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल हो गया। सूचना पर सिकंदरपुर चौकी के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल मोर को पकड़कर सिकंदरपुर चौकी पर ले आए। यहां उसके उपचार की व्यवस्था की गई। मोर को ठंडा पानी पिलाया गया। भयंकर टक्कर की वजह से मोर चलने और उड़ने में असमर्थ है। हेडकांस्टेबल ने वन विभाग दरोगा अमरनाथ सविता को फोन से सूचना दी। इलाज के लिए वन विभाग की टीम मोर को अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...