कन्नौज, नवम्बर 8 -- तालग्राम। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तालग्राम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। तालग्राम क्षेत्र के बेहटा खास निवासी आकाश शाक्य शनिवार को रोहली स्थित मां जाहरा देवी मंदिर दर्शन के लिए गए थे। शाम को वापस लौटते समय जब वे तालग्राम बस स्टॉप चौराहे के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आकाश सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद भाजपा नेता रजनीश राजपूत और मोनू ठाकुर ने तत्काल घायल को सीएचसी तालग्राम पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...