बहराइच, अक्टूबर 13 -- दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार, घायल को पुलिस ने भेजा चरदा सीएचसी चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर किया बहराइच, संवाददाता। बहराइच रूपईडीहा हाईवे के सोरहिया गांव के पास रविवार रात में तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से चरदा सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर घायल को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। चरदा संवाद के अनुसार रुपईडीहा थाने के कुतुबुद्दीनपुर कलवारी निवासी सरोज कुमार (26) पुत्र अमिरका रोज की तरह रुपईडीहा में मजदूरी कर रविवार रात लगभग 11 बजे साईकिल से अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह सोरहिया गांव के निकट पहुंचा ।विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार...