सुपौल, फरवरी 6 -- पिपरा। कटैया पावर ग्रिड के पास मंगलवार की शाम लगभग सात बजे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि तुलापट्टी पंचायत के लालपट्टी निवासी नारायण दास का पुत्र दीपक कुमार (25) मंगलवार की शाम बाइक से किशनपुर बाजार ससुराल जा रहा था। इस दौरान कटैया पार ग्रिड के पास तेज रफ्तार ने वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उधर, हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। कुछ देर बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे युवाओं की नजर घायल दीपक पर पड़ी तो इसकी जानकारी उसके ...