उन्नाव, नवम्बर 7 -- चकलवंशी। आसीवन थानाक्षेत्र के मियागंज चकलवंशी मार्ग पर गुरुवार देर रात सड़क किनारे पैदल जा रहे युवक को वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। इससे युवक की मौत हो गई। अजमतनगर गांव का 47 वर्षीय बहादुर पुत्र दुलारे शराब का लती था। गुरुवार रात मिर्जापुरकलां गांव स्थित ठेके से पैदल घर जा रहा था। मिर्जापुर माइनर के पास वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। घायल हालत में सड़क किनारे पड़ा रहा। शुक्रवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो परिजन व पुलिस को जानकारी दी। मृतक अपने पीछे दो बेटे सुभाष व निहाल छोड़ गया है। पत्नी गुड्डी का रो-रोकर बुरा हाल है। रसूलाबाद चौकी प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि पिता ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हि...