शामली, दिसम्बर 24 -- बुधवार को कस्बे के दिल्ली बस अड्डे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मेरठ जनपद के खनोदा गांव निवासी मनीष कुमार और उनकी मां रामेश्वरी बाइक पर सवार थे, तभी एक तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस के चालक अभिषेक तोमर ने दोनों घायलों को तुरंत कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली बस अड्डे के आसपास वाहनों की भारी आवाजाही के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। एक स...