फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- एका। एका में वाहन के टक्कर मारने से एक महिला घायल हो गई। परिवारीजनों को सूचना मिलते ही वह घटनास्थल में पहुंच गए। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। एका निवासी जमीला बेगम पत्नी साबुद्दीन खान अपने किसी कार्य से एटा चौराहे पर पैदल जा रही थी। तभी पीछे से वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल महिला सड़क पर गिरकर से बेहोश हो गई। आनन फानन में घायल के परिवारीजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एका सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण घायल महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...