प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज, संवाददाता। पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र में एक मजदूर की वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। मूलरूप से रायबरेली निवासी 52 वर्षीय शिब गुलाम झारखंड में मजदूरी करता था। बुधवार रात झारखंड से रायबरेली के लिए निकला था लेकिन वाहन चालक ने किसी कारण पूरामुफ्ती इलाके में उतार दिया। इसके बाद शिब गुलाम पैदल ही दूसरी वाहन की तलाश में निकल पड़ा। वह केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंचा था तभी पीछे से आए किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी पत्नी रानी चार बेटी और एक बेटे के साथ रायबरेली पसन खेड़ा गांव थाना सरैनी में रहती है। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...