गुड़गांव, अप्रैल 20 -- सोहना, संवाददाता। शहर के तिकोना पार्क के निकट सड़क पार कर रहे मजदूर को अज्ञात चालक ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से मजदूर का पैर टूट गया। घायल मजदूर को पहले सोहना और बाद में नूंह के नल्लहड़ अस्पताल में दाखिल कराया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। शहर के वार्ड नंबर 13 के निवासी किशन ने पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल की दोपहर बाद समय करीब पौने चार बजे वह तावडू जाने वाले मार्ग को तिकोना पार्क के यहां पर पैदल पार कर रहा था। तभी पुराना अलवर मार्ग की तरफ से आई तेज गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। अज्ञात चालक अपनी गाड़ी को लेकर भाग गया। आसपास और परिवार के लोगों ने मिलकर उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसे नूंह के नल्लहड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। किशन ने पुलिस को बताया...