बांदा, नवम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में वाहन की टक्कर से बहन को छोड़ने ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। बाइक में बैठे चार लोग घायल हो गये। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के गुरौली सपहाई निवासी 30 वर्षीय मोहन पुत्र चुन्नीलाल अपनी 35 वर्षीय बहन कुती पत्नी हीरालाल और चार वर्षीय भांजे पुष्पेंद्र,12 वर्षीय राहुल को बाइक में बैठाकर उसकी ससुराल टोलाकला छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह उमरहनी गांव के पास पहुंचा कि सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे सभी लोग बाइक से उछलकर उसके नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। सभी घायलों को सीएचसी ...