उन्नाव, दिसम्बर 21 -- नवाबगंज। अज्ञात वाहन की टक्कर से रविवार दोपहर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित एक होटल के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुखराम (45) पुत्र छदामी लाल, निवासी देवरी कलां गांव, थाना दबोह, जिला भिंड (मध्य प्रदेश) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...