बदायूं, अक्टूबर 20 -- उघैती। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रियोनाई गांव के पास गांव लोथर निवासी सुनील 30 वर्ष पुत्र सोनपाल थाना क्षेत्र के ही गांव खितौरा की साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करके वापस घर लौट रहा था। बाइक जैसे ही खितौरा गांव के भट्टे से आगे निकली, रियोनाई गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक पंजाब में रहकर पेंटर का काम करता था, जो दीपावली के त्यौह...