फिरोजाबाद, अप्रैल 25 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में गुरुवार की रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार प्रौढ़ की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेजा। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव नगला कन्ही निवासी 55 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र शिव कुमार की ससुराल जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र के गांव अती कुल्ला पुर में है। वह बुधवार को अपनी ससुराल बाइक से गया था। वह गुरुवार की शाम अपने घर लौट रहा था। रास्ते में थाना सिरसागंज क्षेत्र के करहल रोड से पब्लिक स्कूल के समीप पहुंचा ही था तभी किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके गंभीर चोटें आई। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पता चलते ही पुलिस और मृतक के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...