उन्नाव, नवम्बर 10 -- चकलवंशी। आसीवन थानाक्षेत्र के मियागंज-सफीपुर संपर्क मार्ग पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो छात्र घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आसीवन तरफ नई बस्ती गांव के रहनेवाले 23 वर्षीय आशीष पुत्र लल्लन सोमवार दोपहर 20 वर्षीय अपने साथी निशांत पुत्र विजय कुमार के साथ सफीपुर स्थिति स्कूल प्रवेश पत्र लेने जा रहे थे। दोनों नई बस्ती मोड़ के पास ही पहुंचे थे, तभी पीछे से आए वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। घायलों को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद आशीष की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हि...