गंगापार, फरवरी 27 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद।थरवई थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी आदर्श श्रीवास्तव (21) पुत्र संदीप श्रीवास्तव सोमवार शाम बाइक से सहसों से अपने घर वापस लौट रहा था। भोपतपुर के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन तत्काल सरकारी एंबुलेंस से प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले गए। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...