उन्नाव, नवम्बर 10 -- पुरवा। तेरही संस्कार में शामिल होकर घर लौटते समय बाइक सवार को तेज रफ्तार वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में गंभीर घायल बाइक सवार को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के मोतीखेड़ा गांव निवासी 52 वर्षीय राम प्रकाश किसान हैं। सोमवार को बेबल गांव स्थित रिश्तेदारी में तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर घर जा लौट रहे थे। बेबल गांव के मोड़ के पास सामने से आए वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार राम प्रकाश सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायल राम प्रकाश को एम्बुलेंस से सीएचसी में उपचार के लिए ले गए। यहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...