प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- रानीगंज थाना क्षेत्र के डिघवट गांव निवासी 25 वर्षीय दीपू ,17 वर्षीय आदित्य तथा 30 वर्षीय रामू एक ही बाइक से शुक्रवार अपरान्ह करीब एक बजे गाजी का बाग की ओर जा रहे थे। कहला गांव के करीब चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे तीनों घायल हो गए। आसपास वालों ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दीपू को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर सुल्तानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...