फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 17 -- फर्रुखाबाद। वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। शमसाबाद के गांव अमलैईया आशानंद निवासी वद्ध कल्लू गंगवार अपनी बाइक से रोशनाबाद से वापस घर जाते समय नगला नान रोशनाबाद के बीच में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । इससे वह सड़क पर बाइक समेत गिर गये । रोड पर इधर-उधर जाम जैसी स्थिति भी हो गई । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को कब्जे में लेकर घायल वृद्ध को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा । हालत गंभीर होने पर स्वस्थ कर्मियों ने लोहिया रेफर कर दिया । घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पर पहुंचे गए । वृद्ध की गंभीर हालत को लेकर परिजन भी परेशान है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...