मऊ, नवम्बर 17 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर रविवार की शाम लगभग 5.20 बजे फरसरा खुर्द गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के कादीपुर निवासी 30 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश रविवार की शाम बाइक से गोंठा बाजार जा रहा था। गांव के संपर्क मार्ग से वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर चढ़कर 500 मीटर दूर फरसरा खुर्द गांव के पास ही पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना...