उन्नाव, जनवरी 21 -- गंजमुरादाबाद। वाहन की टक्कर से बाइक सवार के एक पैर की हड्डी टूट गई। हरदोई में थानाक्षेत्र सुरसा के छब्बापुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय मुनेंद्र पुत्र कल्लू बाइक से मल्लावां की तरफ जा रहे थे। बुधवार शाम गंजमुरादाबाद कस्बा में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टर ने उसके एक पैर की हड्डी टूटने की आशंका जताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...