बहराइच, जुलाई 8 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच रामगांव के मुद्दापुर मोड़ के पास सोमवार रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। रामगांव थाने के बहराइच रामगांव मार्ग पर सोमवार रात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार अधेड़ नौतला के गढ़वा निवासी 46 वर्षीय राम प्रेम पुत्र कंधई लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो लिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा है। रामगांव थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...